Saturday, 20 June 2015

बद्रीनाथ यात्रा एक अद्भुत एहसास

 बद्रीनाथ की यात्रा एक अद्भुत एहसास कराती है ,

बद्रीनाथ यात्रा  जोशीमठ के बाद सुगम होती है पर बहुत ही आनंदित यात्रा, मन को शांति सुकून मिलता है , गोबिन्द्घाट पांडूकेस्वर तक यात्रा बाजारों की रोनक बहुत ही उत्साह देती है,  जेसे हनुमान चट्टी से आगे बढ़ो तो आगे यात्रा में लगता है की मार्ग थोडा कठिन जरुर है पर बनाने वाले ने की खूबसूरती से इन जगहों के पहाड़ों को सजाया है, कल कल बहते झरने कल कल नदी की आवाजे ऐसी घुन्ज्ती हैं जेसे मनो यहाँ कोइ वासिन्दा तक नहीं रहता यहाँ की आबो हवा से आने के बाद अचानक इन रास्तों से गुजतरे हुए प्रकीर्ति का आवास होता है तब ये एहसास होता की वाकई में जिसे स्वर्ग कहते हैं देखा तो हमने भी नहीं है पर सिर्फ सुना हुआ है यहाँ आने से लगता है की वाकई में कही स्वर्ग है और यही है ,
 पहली बार आये हुए लोग जगह जगह बर्फ की बड़ी बड़ी चट्टानें देख किनारे गाड़ियों को रोके हुए और उस बर्फ की चट्टान के पास जाकर फोटो खिंच रहे हैं तो कोई बर्फ को हाथ से छु रहा है और किसी किसी को हाथ एक दम से अन्दर डालते हुए देखा तो पता लगा की उन्हें बर्फ पकडे हुए काफी टाइम हो गया और अब हाथ ठन्डे हो गए धीरे धीरे बद्रीनाथ की ओर बढे तो देखा की मार्ग पूरा पहाड़ी पर है पूरी सड़क चट्टान काट कर बनी हुई है आगे और चढ़ाई पर हमको जाना है जेसे जेसे हम लोग चढ़ाई पार किये तो एक स्थान आता है देवदर्शनी जहाँ से बद्रीनाथ सुरु हो जाता है और मंदिर बिलकुल ही साफ दिखाई देता है हालाँकि जरा दुरी होने के कारन इतना भी नहीं पर भक्तों को तो मंदिर के ही दर्शन बहुत हैं वहां से पूरी बद्रीपूरी दिखाई देती है गाड़ी से उस स्थान पर उतरो और हर तरफ नजर घुमाओ तो एक अलग सा एहसास होता है ठंडी ठंडी हवाएं चलती रहती हैं बद्रीनाथ में हवाएं बहुत ज्यादा चलती है फिर वहां से आगे आयें बद्रीनाथ के बाज़ार सजा हुआ रहता है धीरे धीरे निचे मंदिर की तरफ बढे बहुत ही सुन्दर सजा हुआ बाजार मिलता है आगे पुल पार कर निचे तप्त कुंड की तरफ बढे थोड़ी ठण्ड थी वो भी हमारी तप्तकुंड में नहाने से दूर हो गयी एकदम गर्म पानी बहुत ही जरुरी और उस स्थान पर फिर मंदिर दर्शन के लिए आदिकेदार के दर्शन किये फिर वहां से आगे बढ़ हम लोग मंदिर के अच्छे से दर्शन करने के बाद परिक्रमा कर बाहर निकलते हैं 

 बद्रीनाथ मंदिर के बहार जो प्रान्गड़ है हर कोई यहाँ पर आ कर फिर से बद्रीनाथ के मंदिर को निहारता है तो कोई अपनी फोटो यहाँ पर खींचता रहता है हर कोई यहाँ की यादों को संजोना चाहता है पर मंदिर प्रान्गड़ में भीड़ देख हम भी बढे आगे प्रान्गड़ की ओर तो देखा की वहां पर भजन कीर्तन हो रहा है जिसमे सभी यात्री यहाँ बेठे हुए कुछ नाच भी रहे हैं इन्हें देख हर कोई नाचने लग जायेगा हमारा भी बहुत मन किया इस भजन कीर्तन में मंदिर के भी सभी अधिकारी और सभी लोग भी मौजूद होते है और यात्रियों के नाचते गाते जय जय नारायण गाते रहते हैं रोजाना यहाँ ऐसा होता है बस रोज यात्री बदल जाते हैं जो लोग रोज बद्रीनाथ में रहते हैं उनका जीवन बहुत ही शांति पूर्ण रहता है यही धाम है जहाँ से स्वर्ग को जाते हैं यही से पितरों को मोक्ष मिलता है नारायण के धाम बद्रीनाथ से कमल नयन सिलोड़ी

Thursday, 18 June 2015

नंदा देवी एक्सपीडिशन

यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर घोषित  नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क में अगले चौबीस  दिनों तक वैज्ञानिको व अधिकारियों द्वारा विभिन्न पादपो व जानवरों की स्थिति के बारे में जानकारियां जुटाई जाएँगी. वन एवं पर्यावरण मंत्रालय भारत  सरकार व वन विकास निगम उत्तराखंड के संयुक्त तत्वाधान में शुरू हुए नन्दा देवी डिकेडल एक्सपीडिशन 2015 के दल कों उत्तराखंड के वन मंत्री दिनेश अग्रवाल ने हरी झंडी दिखा कर जोशीमठ से रवाना किया.दल का मकसद अगले चौबीस दिनों तक नंदादेवी राष्ट्रीय पार्क में जैव विविधताओं का अध्ययन कर पार्क की वर्तमान स्थिति को जानना है.
ज्ञात हो कि नंदादेवी राष्ट्रीय पार्क में 1982 में चार हजार से भी अधिक पर्यटक व ट्रेकर्स पहुंचे थे, बढती पर्यटन गतिविधियों व मानव दखल के कारण नंदादेवी राष्ट्रीय पार्क में प्रतिकूल प्रभाव पड़ने लगा था जिस कारण सरकार द्वारा 1983 में पार्क में सभी गतिविधियाँ बंद करवा दी गई थी. इसके बाद 1993 से हर दस साल में नन्दा देवी डिकेडल एक्सपीडिशन शुरू किया गया जिसके द्वारा नंदादेवी राष्ट्रीय पार्क की स्थिति में हुए सुधारो का अध्ययन किया जाने लगा.मानव गतिविधियाँ कम होने से नंदादेवी राष्ट्रीय पार्क की स्थिति में अनुकूल प्रभाव पड़ा व पार्क में न सिर्फ जैव विविधता बल्कि जंतुओं की स्थिति भी ठीक हुई.वर्ष 2013 में होने वाले नन्दा देवी डिकेडल एक्सपीडिशन को आपदा के कारण स्थगित करना पड़ा व इस वर्ष यह एक्सपीडिशन आयोजित किया गया है.
इस वर्ष नन्दा देवी डिकेडल एक्सपीडिशन के लिए गए दल में विभिन्न संस्थानों के 38 वैज्ञानिक व अधिकारी शामिल हैं. उत्तराखंड के वन मंत्री दिनेश अग्रवाल का कहना  है कि इस साल के एक्सपीडिशन से नंदादेवी राष्ट्रीय पार्क में कई सुधार  दिखने की प्रबल संभावनाएं है और अगर सुधार अपेक्षित रहे तो यह क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं को एक नयी गति देगा.
कमल नयन ।

नीता अम्बानी भगवान् बद्रीविशाल की मुरीद ।

            अब नीता अम्बानी भी हुई बद्रीविशाल की मुरीद

नीता अम्बानी भी हुई भगवान् बद्रीविशाल की मुरीद 2016 में बद्रीनाथ और केदारनाथ में भगवान् के लिए भोग  केसर और चन्दन जितना भी दोनों धामों में लगता है सब नीता अम्बानी जी की तरफ से अभी आई पि के के फ़ाइनल से पहले नीता अम्बानी भगवान् बद्रीविशाल के दर पहुची थी और उन्होंने यहाँ आई पि एल फ़ाइनल के लिए भगवान् से दुआ मांगी थी नीता अम्बानी ने कहा था की अगर फ़ाइनल उनकी टीम का आया तो वो भगवान् बद्रीनाथ मंदिर समिति को दो बोलेरो गाड़ी देंगी और भगवान् बद्री विशाल ने उनकी तुरंत सुल ली और आई पि एल ट्रोफी उनकी गोद में डाल दी तो नीता अम्बानी जी ने भी देर नहीं की और बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति को तुरंत एक सप्ताह के अन्दर ही दो बोलेरो गाड़ी मुंबई से बद्रीनाथ  भिजवाई और साथ में यह भी कहा गया है मंदिर समित को की बहुत जल्द नीता अम्बानी सचिन सही पूरी मुंबई इंडियन की टीम सहित बद्रीनाथ ट्रोफी लेकर पहुचेंगी जिसका की अब मंदिर समिति और बद्रीनाथ के लोग भी बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं उन्होंने 2016 में बद्रीनाथ और  केदारनाथ मंदिर में लगने वाला भोग, चन्दन, केसर और इन मंदिरों में होने वाली पूजा पूरी नीता अम्बानी जी की तरफ से रहेगी इस सब में 1 करोड़ रूपये का खर्चा बद्रीनाथ और केदारनाथ में होता है जिसका खर्च आने वाले 2016 में नीता अम्बानी जी देंगी ऐसा बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के सी इ ओ बी डी सिंह जी ने बताया और कभी भी नीता अम्बानी, सचिन तेंदुलकर, मुंबई इंडियन ट्रोफी के साथ बद्रीनाथ पहुच सकते हैं हालाँकि अनिल अम्बानी यहाँ साल में दो से चार बार बद्रीनाथ के दर्शन करने हर साल आते है तो नीता अम्बानी अभी दूसरी बार बद्रीनाथ आई थी इससे पहले दो साल पहले अपनी सास कोकिला बेन के साथ भी बद्रीनाथ आई थी और अब इनका भी भगवान् बद्रीविशाल और विस्वास बढ़ गया है और अब जल्द ही वो बद्रीनाथ आएँगी
नीता अम्बानी भी हुई भगवान् बद्रीविशाल की मुरीद 2016 में बद्रीनाथ और केदारनाथ में भगवान् के लिए भोग  केसर और चन्दन जितना भी दोनों धामों में लगता है सब नीता अम्बानी जी की तरफ से अभी आई पि के के फ़ाइनल से पहले नीता अम्बानी भगवान् बद्रीविशाल के दर पहुची थी और उन्होंने यहाँ आई पि एल फ़ाइनल के लिए भगवान् से दुआ मांगी थी नीता अम्बानी ने कहा था की अगर फ़ाइनल उनकी टीम का आया तो वो भगवान् बद्रीनाथ मंदिर समिति को दो बोलेरो गाड़ी देंगी और भगवान् बद्री विशाल ने उनकी तुरंत सुल ली और आई पि एल ट्रोफी उनकी गोद में डाल दी तो नीता अम्बानी जी ने भी देर नहीं की और बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति को तुरंत एक सप्ताह के अन्दर ही दो बोलेरो गाड़ी मुंबई से बद्रीनाथ बिझ्वाई और साथ में यह भी कहा गया है मंदिर समित को की बहुत जल्द नीता अम्बानी सचिन सही पूरी मुंबई इंडियन की टीम सहित बद्रीनाथ ट्रोफी लेकर पहुचेंगी जिसका की अब मंदिर समिति और बद्रीनाथ के लोग भी बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं उन्होंने 2016 में बद्रीनाथ और  केदारनाथ मंदिर में लगने वाला भोग, चन्दन, केसर और इन मंदिरों में होने वाली पूजा पूरी नीता अम्बानी जी की तरफ से रहेगी इस सब में 1 करोड़ रूपये का खर्चा बद्रीनाथ और केदारनाथ में होता है जिसका खर्च आने वाले 2016 में नीता अम्बानी जी देंगी ऐसा बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के सी इ ओ बी डी सिंह जी ने बताया और कभी भी नीता अम्बानी, सचिन तेंदुलकर, मुंबई इंडियन ट्रोफी के साथ बद्रीनाथ पहुच सकते हैं हालाँकि अनिल अम्बानी यहाँ साल में दो से चार बार बद्रीनाथ के दर्शन करने हर साल आते है तो नीता अम्बानी अभी दूसरी बार बद्रीनाथ आई थी इससे पहले दो साल पहले अपनी सास कोकिला बेन के साथ भी बद्रीनाथ आई थी और अब इनका भी भगवान् बद्रीविशाल और विस्वास बढ़ गया है और अब जल्द ही वो बद्रीनाथ आएँगी
कामल नयन

भारत के अंतिम गावं माणा में घंटाकर्ण मंदिर - बद्रीनाथ चमोली उत्तराखंड

भगवान् घंटाकर्ण बद्रीनाथ, माणा , पांडुकेस्वर , तक के क्षेत्रपाल हैं भगवान् घंटाकर्ण के कापट खुल गए हैं और भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है

 

कौन हैं घंटा कर्ण इनका नाम क्यों घंटा कर्ण कहा जाता है ?

घंटा कर्ण यक्ष थे और भगवान् शिव के परमभक्त थे और इनके कानो में हमेशा घंटी बंधी हुई रहती थी और घंटा कर्ण जी भगवान् विष्णु का नाम न सुने इस लिए उन्होंने अपने कानो में हमेशा घंटी बाँधी हुई रहती थी और भगवान् विष्णु से नफरत करते थे इस लिए जब भी जहाँ भी भगवान् विष्णु का नाम सुनते तो अपने कानो की घंटी बजा देते थे ताकि उन्हें भगवान् नारायण का नाम न सुनाई दे इसीलिए इन्हें घंटाकर्ण कहा जाता है ,

केसे बने घंटा कर्ण नारायण भक्त ?

एक बार घंटा कर्ण द्वारा भगवान् शिव से अपने मोक्ष का मार्ग पूछने पर शिव भगवान् बताते हैं की मोक्ष के भगवान् भगवान् विष्णु (नारायण ) हैं तो घंटा कर्ण द्वारा अपने विश्नुद्रोही होने का वर्तन्त शिव को बताते हैं शिव द्वारा बताया जाता है की भगवान् नारायण परम दयालु व् अपने भक्त प्रिय हैं जो व् सरणागत होता है उनका भगवान् उध्दार करते हैं इसे सुन घंटा कर्ण पुरे भारत में द्वारका रामेस्वर्म गया कशी विस्वनाथ सहित अन्य सभी तीर्थों में भगवान् नारायण को ढूंडते हैं अंत में वे हिमालय बद्र्कास्र्म की तरफ पहुचते हैं कहा जाता है की जब वो बद्रीनाथ के पास देव्दार्शनी में पहुचते हैं तो भगवान् बद्रीनाथ उनके स्वागत के लिए एक ब्रह्मण को उन्हें लेने भेजते हैं पर घंटाकर्ण पहले भगवान् विश्नुद्रोही थे तो उन्होंने सोचा की ये ब्रह्मण उसे बद्रीनाथ नहीं जाने देगा तो उन्होंने उस ब्रह्मण का सर काट भगवान् विष्णु को खुस करने के लिए ले गया पर भगवान् विष्णु ने प्रकट होकर उन्हें बताते हैं की क्रोध में आकर उन्होंने ब्रह्म हत्या कर डी है तब घंटा कर्ण भगवान् बद्रीनाथ से कहते हैं की वो इसके पच्य्ताप के लिए अपनी गर्दन को काटने की कोशिस करते हैं इस पर भगवान् बद्रीनाथ उन्हें रोक देते हैं और कहते हैं की तुम यहाँ बद्रीनाथ में तपस्या करो और तब से भगवान् के मंदिर के बायीं और बद्रीनाथ मंदिर के प्रान्गड़ में घंटा कर्ण तपस्या कर रहे हैं ,

केसे बने घंटा कर्ण क्षेत्र के क्षेत्र पाल ?

जब घंटा कर्ण भगवान् नारायण की सरणागत होने के साथ साथ तपस्या कर पश्च्य्ताप करने लगे तो भगवान् नारायण ने खुस होकर उन्हें इस पुरे बद्रिकस्र्म क्षेत्र की रक्षा के लिए यहां के क्षेत्र पाल बनाया तब से लेकर आजतक माणा पन्दुकेस्वर और बद्रीनाथ में क्षेत्र पाल के रूप में इनकी पूजा होती है और जब भी भगवान् बद्रीनाथ की पूजा होती है तो घंटा कर्ण की भी पूजा होती है और तब से आज तक इनका मंदिर माणा गाव में स्थित है जहाँ के कपट जून माह के मध्य में खुलते हैं और इस अवसर पर यहाँ हजारों श्रद्धालु पहुचते हैं ये गाव भोटिया जनजाति के लोगों का गाव हैं और इस गाव के लोग अपने संस्कृति के साथ इनकी पूजा अर्चना करते हैं इस अवसर पर पूरा गाव अपनी भेष भूषा में यहाँ मौजूद रहते हैं ,

क्या मानते हैं लोग ?

आज भी क्षेत्र के लोग बताते हैं की घंटा कर्ण की आवाजाही होती है उनका कहना है की कभी सफ़ेद घोड़ों में बैठकर कभी मुकुट पहनकर लोगों को उनके दर्शन हुए हैं और माणा गाव में कभी इनकी आवाजे भी सुनाई देती हैं ,
कमल नयन सिलोड़ि